हुगली. मगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नमाजगढ़ गांव के निवासी दिलीप साना ने मगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात शख्स ने सुबह के वक्त उनके घर में घुसकर लॉकर में रखे गहने, नकदी और एक मोबाइल फोन चुरा लिया. शिकायत के आधार पर मगरा थाने की पुलिस ने जांच का जिम्मा एसआइ सनावरुद्दीन मोल्ला को सौंपा गया. उसी दिन जांच अधिकारी को जानकारी मिली कि दो अज्ञात शख्स इस चोरी में शामिल हो सकते हैं, मगरा थाना क्षेत्र के बड़ोपाड़ा मोड़ पर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर जांच अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उनकी पहचान तन्मय साहा और सौरभ साहा के रूप में हुई.
बाद में गिरफ्तार लोगों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. इनमें सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और नौ हजार रुपये भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक बहुत जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुराया गया सामान दिलीप साना को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है