आद्रा डिविजन में विकास कार्यों के कारण दो ट्रेनें रद्द कई के मार्ग में परिवर्तन
आद्रा डिविजन में चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर, दक्षिण पूर्व रेलवे की दो ट्रेनों को 27 अगस्त और एक सितंबर को रद्द किया गया है.
कोलकाता. आद्रा डिविजन में चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर, दक्षिण पूर्व रेलवे की दो ट्रेनों को 27 अगस्त और एक सितंबर को रद्द किया गया है. रद्द ट्रेनों के नाम 08680/08679 आद्रा-मेदिनीपुर-आद्रा मेमू स्पेशल 27 व 30 अगस्त और एक सितंबर को, जबकि 08647/08648 आद्रा-बीरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल 27 अगस्त को रद्द रहेगी. इसके साथ ही 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 26, 28, 30 अगस्त और 31 सितंबर को परिवर्तित रेल मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी से रवाना होगी.
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन : 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बीरभूम मेमू स्पेशल ट्रेन 26, 27 और 30 अगस्त को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होने के साथ यहीं से ओरिजिनेट होगी. 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 26 अगस्त और एक सितंबर को अपनी यात्रा आद्रा स्टेशन पर समाप्त करेगी और इसी स्टेशन से अपनी यात्रा आरंभ करेगी. 29 अगस्त को खड़गपुर स्टेशन से रवाना होनेवाली 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, आद्रा तक ही जायेगी और आद्रा स्टेशन से वापसी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है