बड़ाबाजार : राहगीरों का करते थे जेब साफ, तीन गिरफ्तार

मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार, अम्हर्स्ट स्ट्रीट एवं हेस्टिंग्स इलाके में राहगीरों की जेब से रुपये व कीमती मोबाइल के अलावा महिलाओं के पर्स से गहने साफ करने के आरोप में लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:16 PM

कोलकाता.

मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार, अम्हर्स्ट स्ट्रीट एवं हेस्टिंग्स इलाके में राहगीरों की जेब से रुपये व कीमती मोबाइल के अलावा महिलाओं के पर्स से गहने साफ करने के आरोप में लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं. उनके नाम अनिशा माली (40) एवं नेहा माली (30) और शेख सिराज उर्फ पांचू (28) हैं. इन्हें बड़ाबाजार एवं हेस्टिंग्स इलाके के गिरफ्तार किया गया है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस सूत्र बताते हैं कि बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में राहगीरों के अलावा व्यवसायियों एवं महिलाओं की जेब से मोटी रकम, मोबाइल फोन के अलावा सोने के गहने चोरी होने की शिकायतें लगातार विभिन्न थानों में दर्ज हो रही थीं. इसके बाद इन मामलों पर गौर करते हुए लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने विभिन्न इलाकों में निगरानी शुरू कर दी. अचानक दो महिलाओं की गतिविधि को देखकर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद अनिशा एवं नेहा को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद शेख सिराज नामक इनके एक अन्य सदस्यों को भी हेस्टिंग्स इलाके से दबोचा गया.

बात करने में मग्न महिलाओं को करती थीं टार्गेट

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह विभिन्न इलाकों में जाकर वे यह देखती हैं कि कौन महिलाएं आपस में बात करने में मग्न हैं. ऐसी ही महिलाओं एवं लोगों को वे टार्गेट करते थे, जिसके बाद मौका मिलते ही उनका पर्स व जेब साफ कर फरार हो जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version