कारखाने में ही दो कर्मी भिड़े एक की मौत, दूसरा जख्मी
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में स्थित एक कुर्सी कारखाने से एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया गया.
संवाददाता, हावड़ा.
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में स्थित एक कुर्सी कारखाने से एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की पहचान जर्जिस अंसारी (25) के रूप में हुई है. वह झारखंड के देवघर का निवासी था. कुछ दिनों पहले ही हावड़ा आया था. इस मामले में पुलिस ने कारखाने के एक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. उसका नाम फौम अंसारी है. उसे भी गंभीर चोट आयी है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, जर्जिस और फौम दोनों ही उक्त कारखाने में काम करते थे. गुरुवार देर रात दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें जर्जिस की मौत हो गयी, जबकि जख्मी फौम हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर मिलने पर डोमजूर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में रैफ को तैनात किया गया है.
पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फौम और जर्जिस के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है