हाड़ोवा : तृणमूल व आइएसएफ के बीच कांटे की टक्कर

उत्तर 24 परगना के अल्पसंख्यक बहुल हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में तृणमूल और आइएसएफ के बीच सीधी टक्कर है. आइएसएफ ने युवा अधिवक्ता पियारूल इस्लाम को मैदान में उतारा है, जबकि तृणमूल ने युवा नेता शेख रबीउल इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 8:42 PM

बशीरहाट.

उत्तर 24 परगना के अल्पसंख्यक बहुल हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में तृणमूल और आइएसएफ के बीच सीधी टक्कर है. आइएसएफ ने युवा अधिवक्ता पियारूल इस्लाम को मैदान में उतारा है, जबकि तृणमूल ने युवा नेता शेख रबीउल इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. शेख रबीउल बशीरहाट के सांसद रहे हाजी नुरूल इस्लाम के पुत्र हैं. रबीउल को टिकट मिलने पर पार्टी के स्थानीय नेताओं में असंतोष है. तृणमूल के एक वर्ग का कहना है कि पार्टी किसी बाहरी व्यक्ति के बजाय स्थानीय को टिकट देती, तो बेहतर होता. उधर, उपचुनाव में कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच समझौता नहीं होने के चलते कांग्रेस ने हबीब रजा चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा ने बिमल दास को प्रार्थी बनाया है.

क्या है उपचुनाव की वजह

हाडोवा के विधायक थे हाजी नुरुल इस्लाम. लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने उन्हें बशीरहाट सीट से उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव भी जीत गये थे. उनके विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद हाड़ोवा सीट खाली हो गयी. वहीं, इसी साल 61 वर्ष की उम्र में इस्लाम का निधन भी हो गया. इस कारण बशीरहाट लोकसभा सीट भी रिक्त हो गयी है.

हाड़ोवा सीट को वाममोर्चा के घटक दल भाकपा का गढ़ माना जाता था. 1977 से 2006 तक लगातार आठ बार भाकपा ने यह सीट जीती. 2011 में पहली बार यह सीट तृणमूल की झोली में आयी. इसके बाद तृणमूल ने 2016 और 2021 में भी विजय हासिल की. ढाई लाख से अधिक मतदाताओं वाले हाड़ोवा की अर्थव्यवस्था कृषि पर ज्यादा निर्भर है. बटाईदारों और खेतिहर मजदूरों की संख्या अधिक है. यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल है.

हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र

हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारासात दो नंबर कम्युनिटी डेवलपमेंट ब्लॉक के फलती बेलेघाटा, दादपुर, किरितिपुर वन, किरितिपुर टू, सासन ग्राम पंचायत है. इसके साथ ही देगंगा कम्युनिटी डेवलपमेंट ब्लॉक के चापातला, देगंगा वन, देगंगा टू, हादीपुर झिकिरा टू ग्राम पंचायत है. हाड़ोवा कम्युनिटी डेवलपमेंट ब्लॉक के गोपालपुर वन, गोपालपुर टू, हाड़ोवा व खासबालंदा ग्राम पंचायत है.

ये प्रत्याशी मैदान में

तृणमूल से शेख रबीउल इस्लाम

आइएसएफ से पियारूल इस्लाम

भाजपा से विमल दास

कांग्रेस से हबीब रेजा चौधरी

2021 के विस चुनाव में किसे, कितने वोट मिले

तृणमूल-130,398

आइएसएफ-49,420

भाजपा-38,506

हाड़ोवा विस क्षेत्र पर एक नजर

आबादी- लगभग साढ़े तीन लाख

मतदाता-लगभग 2.69 लाख

पुरुष मतदाता-लगभग 138593

महिला मतदाता-130363

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version