प्रतिनिधि, कल्याणी.
राज्य में फर्जी पासपोर्ट घोटाले के बाद नदिया जिले में हरिणघाटा के दो युवकों पर फर्जी दस्तावेज के जरिये जाति प्रमाण पत्र हासिल करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवकों के नाम सुमन घोष और सुशंकर सना है. ये दोनों हरिणघाटा के दिघल गांव के रहने वाले हैं. हाल ही में, दोनों ने हरिणघाटा ब्लॉक विकास अधिकारी के कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया.
दस्तावेज मिलने के बाद हरिणघाटा ब्लॉक विकास अधिकारी महाश्वेता विश्वास ने नगरुखारा पुलिस चौकी में दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है