महिला से हार की छिनतई के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
बेलघरिया थाने की पुलिस ने गत 17 जनवरी को इंद्रपुरी इलाके से अपने घर लौट रही प्रियंका नामक एक महिला के गले से सोने की चेन छिनताई करने के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है
संवाददाता, बैरकपुर.
बेलघरिया थाने की पुलिस ने गत 17 जनवरी को इंद्रपुरी इलाके से अपने घर लौट रही प्रियंका नामक एक महिला के गले से सोने की चेन छिनताई करने के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम शंकर पाल और शेख सिराज हैं. जानकारी के मुताबिक, महिला के घर लौटते समय रास्ते में बाइक से आये दोनों बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और दोनों को दबोच लिया. उनके पास से सोने की चेन और एक रिवॉल्वर बरामद की गयी है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है