Loading election data...

दो युवकों को पीटा, मैनेजर, गार्ड सहित अन्य पर भी किया हमला

गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा स्टेशन के पास एक बार में शराब पी रहे पांच- छह युवकों ने बार के अंदर ही दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:51 AM

हावड़ा के एक बार में नशे में धुत युवकों ने जमकर मचाया उत्पातमुख्य आरोपी व तृणमूल नेता गिरफ्तार

संवाददाता, हावड़ा

गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा स्टेशन के पास एक बार में शराब पी रहे पांच- छह युवकों ने बार के अंदर ही दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. शराब के नशे में धुत युवकों ने बार के मैनेजर, गार्ड और कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया.

करीब आधे घंटे तक तांडव चलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गयी. घायलों के नाम संदीप सिंह और विकास पांडे हैं. दोनों प्रमोटर बताये जा रहे हैं. घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी व तृणमूल नेता टिंकू सोनकर को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

क्या है घटना : हावड़ा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ‘रेलवे रेस्टोरेंट एंड बार’ है. रविवार रात नौ बजे के करीब सलकिया के बीबी बागान इलाके के रहने वाले संदीप सिंह और विकास पांडे बार में पहुंचे थे. संदीप ने बताया कि वे दोनों एक टेबल पर बैठे थे. बगल वाले वाले टेबल में टिंकू सोनकर, चंदन शर्मा, सूरज राय और उसके अन्य साथी बैठे थे. इसी समय अचानक बिना किसी कारण चंदन ने हमला बोल दिया.

इससे पहले हम दोनों संभल पाते, टिंकू और उसके अन्य साथियों ने बीयर की बोतलें सिर पर फोड़ दीं और बार से घसीट कर बाहर निकाला. फिर हेलमेट से मारने लगे. विकास के सिर पर छह टांके लगे हैं, जबकि संदीप के सिर पर गंभीर चोट है. एक अंगुली भी टूट गयी है. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टिंकू सोनकर और उसके साथियों ने विकास पांडे से रंगदारी मांगी थी. हमले के पीछे रंगदारी का नहीं देना बताया जा रहा है. वहीं, उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि हमलावरों का नाता तृणमूल कांग्रेस से नहीं है. अगर किसी ने आपराधिक काम किया है, तो पुलिस उसे गिरफ्तार करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version