Loading election data...

भारी बारिश के बीच दो युवकों की गयी जान

महानगर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने से दो युवकों की मौत हो गयी. एक की मौत पानी में डूबने से और दूसरे की करंट लगने से.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:12 AM

भवानीपुर : करंट की चपेट में आने से गयी जिंदगी

संवाददाता, कोलकाता/हावड़ा महानगर व कई जिलों में भारी बारिश के कारण दोनों लोगों की मौत हो गयी. महानगर में बारिश के दौरान सड़क पर जमा पानी में करंट आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. एक ऊंची इमारत की दीवार की रेलिंग से बिजली का तार सटा हुआ था. उसका दूसरा सिरा सामने फुटपाथ पर पड़ा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में हुई. युवक का नाम सौरभ कुमार गुप्ता (25) बताया गया है. वह भवानीपुर स्थित जस्टिस द्वारका नाथ रोड का निवासी था. इलाके में उसकी एक दुकान है. शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सौरभ पोस्ट ऑफिस से पैदल अपनी दुकान की ओर जा रहा था. बारिश के कारण जस्टिस द्वारका नाथ रोड जलमग्न था. सौरभ उस सड़क पर चल रहा था. अचानक सौरभ का पैर अनजाने में अपार्टमेंट की दीवार से सटे खुले तार पर पड़ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. वह वहीं गिर गया. उसे तुरंत शंभुनाथ पंडित अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. सूचना पाकर भवानीपुर थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर सीइएससी की टीम भी वहां पहुंची और इलाके का बिजली कनेक्शन काट दिया. युवक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हावड़ा : पानी में गिरने से घर लौट रहे शख्स की मौत

हावड़ा. गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश से हावड़ा के कई इलाकों में जल -जमाव हो गया है. इस बीच, पानी में गिरने से निगम के एक अस्थायी कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त गौतम चट्टोपाध्याय (38) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार शाम चटर्जीहाट थाना अंतर्गत शाम चार बजे डुमुरजला स्टेडियम के पास हुई. जानकारी के अनुसार, वह डुमुरजला इलाके के तांतीपाड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे कि इसी समय सड़क पर जमे पानी में गिर पड़े. आधे घंटे से अधिक समय तक वहीं पड़े रहने के बाद खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version