Loading election data...

उल्टाडांगा : रेलवे लाइन के पास बस्ती में भयावह आग, कई झोपड़ियां खाक

उल्टाडांगा इलाके में रविवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक बस्ती में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:50 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता उल्टाडांगा इलाके में रविवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक बस्ती में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की छह गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. खबर पाकर दमकल मंत्री सुजीत बसु भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, स्थानीय विधायक सुप्ति पांडेय भी मौके पर पहुंचीं और आग से कितना नुकसान हुआ है, उसका जायजा लिया.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. झोपड़ी के भीतर से आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं. आग किस कारण लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आग में बस्ती की करीब 10 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं. अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने कहा : आग लगने की खबर पाकर कुछ ही देर में दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंच गये. इससे पहले, स्थानीय निवासियों ने आसपास के घरों से पानी फेंक कर आग को फैलने से रोकने की कोशिश की. दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने में इलाके के लोगों ने काफी सहयोग किया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जहां आग लगी थी, वहां काफी बड़े इलाके में बस्ती में कई झोपड़ियां मौजूद होने के कारण आग भयावह आकार लेती, तो अन्य कई झोपड़ियों को नुकसान पहुंच सकता था. लेकिन दमकलकर्मियों की सक्रियता से बड़ा नुकसान होने से बच गया.

सुजीत बोस ने यह भी कहा कि जो लोग आग से प्रभावित हुए हैं, स्थानीय विधायक और मेयर उनकी मदद करेंगे. नगरपालिका से जो भी मदद मिलेगी. वहां कपास, प्लास्टिक समेत कई ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग की लपटें तेजी से आसपास फैल रही थीं. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल मंत्री ने कहा कि फॉरेंसिक जांच से पहले आग लगने से जुड़े सटीक कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

अस्पताल के शौचालय के पास कचरे में लगी आग

कोलकाता. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के शौचालय के पास कचरे में रविवार रात 8.45 बजे आग लगने से अफरातफरी मच गयी. खबर पाकर दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के विपरित स्थित मेन बिल्डिंग के प्रथम तल में कार्डियोलॉजी विभाग है. उसी विभाग में शौचालय के पास कपड़ों का ढेर लगा रहता है. इसी ढेर में आग लगने से पूरे वार्ड में धुआं फैल गया. हालांकि घटना में किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दमकलकर्मियों ने बताया कि एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version