यह रेस दार्जिलिंग के घूम रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी
संवाददाता, कोलकाता
पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटवर्ती क्षेत्र दीघा से उत्तर बंगाल की पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग तक 830 किलोमीटर लंबी एक अनूठी साइकिल रेस का शुभारंभ शनिवार को किया गया. बताया गया है कि स्विचऑन फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह रेस दार्जिलिंग के घूम रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी.
यह पूर्वी भारत में आयोजित होने वाली पहली रेस एक्रॉस अमेरिका (आरएएएम) अंतर्राष्ट्रीय दौड़ है. इस संबंध में सस्टेनेबिलिटी पार्टनर स्विचऑन फाउंडेशन के एमडी विनय जाजू ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए व्यक्तिगत वाहनों की तुलना में टिकाऊ गतिशीलता को अपनाने का संदेश फैलाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इस दौड़ में प्रतियोगी पूरी तरह से स्व-समर्थित हैं और आगामी 49 घंटे की यात्रा में उनकी मदद के लिए कोई कर्मचारी या सहायक वाहन नहीं है. रेस डायरेक्टर अभिषेक तुंगा ने कहा कि यह कोस्ट टू क्रेस्ट अल्ट्रा साइकिल रेस का दूसरा संस्करण और पूर्वी भारत की एकमात्र अल्ट्रा-साइकिलिंग रेस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है