पेड़ से टकरायी अनियंत्रित बाइक चार युवकों की मौत
रविवार की रात सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. घटना नदिया जिले के तेहट्ट के कनिखाली बाजार की है. मृतकों की पहचान मनीष विश्वास (18), दीप मंडल (20), सुमन मंडल (16 ) और तन्मय विश्वास (18) के रूप में हुई है.
कल्याणी. रविवार की रात सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. घटना नदिया जिले के तेहट्ट के कनिखाली बाजार की है. मृतकों की पहचान मनीष विश्वास (18), दीप मंडल (20), सुमन मंडल (16 ) और तन्मय विश्वास (18) के रूप में हुई है. सभी आश तुल्लानगर क्षेत्र के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक बाइक पर सवार होकर करीमपुर से अपने घर जा जा रहे थे. इसी दौरान, बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो ने शक्तिनगर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है