फुटपाथ पर चढ़ी अनियंत्रित मिनी बस, महिला की मौत, तीन घायल
मृत महिला का नाम नाजु बीबी (60) बताया गया है. वह हावड़ा के सांकराइल की रहनेवाली बतायी गयी है.
बस दुर्घटना में तीन अन्य राहगीर को भी लगी चोट
कोलकाता. मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में तेज रफ्तार प्राइवेट मिनी बस अचानक नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना एमजी रोड एवं कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास शुक्रवार सुबह 11.45 बजे हुई. मृत महिला का नाम नाजु बीबी (60) बताया गया है. वह हावड़ा के सांकराइल की रहनेवाली बतायी गयी है. इस दुर्घटना में तीन अन्य राहगीर निशा मेहता (63), रमोली देवी (60) और निकिता केजरीवाल (31) बुरी तरह से जख्मी हो गयी. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. खबर पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरू कर दी.ब्रेक फेल होना बताया जा रहा कारण
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सियालदह से मालीपांचघड़ा की तरफ जा रही प्राइवेट मिनी बस कलाकार स्ट्रीट एवं एमजी रोड क्रॉसिंग के पास ब्रेक फेल होने से चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद फुटपाथ किनारे रेलिंग से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना के समय वहां से गुजर रहे कई राहगीर इसकी चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. जबकि तीन राहगीरों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.नयी बस में कैसे हो सकती है यांत्रिक त्रुटि, पुलिस कर रही इसकी जांच
घटनास्थल पर पहुंची बड़ाबाजार थाने की पुलिस का कहना है कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जांच में पता चला है कि वह बस बिल्कुल नयी है. एक नयी बस में कैसे यांत्रिक त्रुटि हो सकती है, जिसके कारण ब्रेक फेल हो गया. इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है. उसकी यांत्रिक जांच करायी जायेगी. इधर, इस घटना के बाद बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की भी मदद ले रही है. बड़ाबाजार में दोपहर के समय यह घटना होने के कारण काफी देर तक लोग आतंकित थे. लोगों का कहना था कि यहां कोई निर्दिष्ट बस स्टॉपेज नहीं होने के कारण बसें हर समय आगे बढ़ती रहती हैं, इसी में यात्रियों को बस से चलती बस से नीचे उतरना पड़ता है. ऐसे में कई बार यात्री, तो कई बार राहगीर जख्मी होते रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है