विचाराधीन कैदियों ने सर्विस रिवॉल्वर छीन कर दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली

विचाराधीन कैदियों ने बुधवार शाम को दक्षिण दिनाजपुर के इस्लामपुर में पुलिस से सर्विस रिवॉल्वर छीनकर दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 2:00 AM

वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये हमलावर कैदी

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

दक्षिण दिनाजपुर के इस्लामपुर की घटना

संवाददाता, कोलकाताविचाराधीन कैदियों ने बुधवार शाम को दक्षिण दिनाजपुर के इस्लामपुर में पुलिस से सर्विस रिवॉल्वर छीनकर दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी. अचानक गोली चलने की आवाज से दहशत फैल गयी. दोनों ही पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती में कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस्लामपुर महकमा अदालत से दो विचाराधीन कैदियों को पेशी के बाद रायगंज सेंट्रल संशोधनागार ले जाया जा रहा था. इसमें एक कैदी करनदिघी हत्याकांड से जुड़ा हुआ था. उसका नाम सज्जाद आलम बताया जा रहा है. एक कैदी की पहचान नहीं हो पायी है. प्रिजन वैन से दोनों को ले जाते समय ग्वालपोखर के पांजीपाड़ा के एकरचाला काली मंदिर के पास कैदियों ने शौच का बहाना बनाया. प्रिजन वैन से उतरते ही दोनों ने पुलिसकर्मियों से सर्विस रिवाल्वर छीन लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर गोली चलाने लगे. दो पुलिसकर्मी गोली लगने से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. इसी बीच, एक बाइक से दोनों ही कैदी फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. घायल पुलिसकर्मियों का नाम नीलकांत सरकार व देवेन वैश्य बताया गया है. उन्हें इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है. कैदियों की जोरशोर से तलाशी शुरू हुई है. इलाके के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है. राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ ने घटना की पूरी रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक जेबी थामस से मांगी है. खबर लिखे जाने तक दोनों कैदियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version