संवाददाता, कोलकाता
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पूजा मंडप बन कर तैयार हो रहे हैं. अलग-अलग थीम पर भी पूजा के पंडाल भव्य सजावट के साथ तैयार किये जा रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में शुरू किये गये हावड़ा के पहले अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन की झलकियां भी अब लोगों को पूजा मंडप में देखने को मिलेगी. उत्तर कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क (राजबल्लभपाड़ा, शोभाबाजार मेट्रो के पास) में इस बार हावड़ा स्थित पहला अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन थीम पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. इस बारे में जगत मुखर्जी पार्क के सचिव द्वैपायन राय व असिस्टेंट सचिव सौरभ चटर्जी ने बताया कि हाल ही में तैयार किया गया हावड़ा का पहला अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन, लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इससे लाखों लोगों को यातायात में काफी सुविधा मिली है. इस बार हमारे कलाकारों ने इसी पर थीम तैयार की है. हावड़ा का पहला अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन एशिया का पहला अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन है, जो पानी के नीचे बनाया गया है. मंडप में लोग इसे देख पायेंगे. इसकी भव्य सजावट व लाइटिंग लोगों को काफी आकर्षित करेगी. पंडाल को बनाने में कुल 35 लाख रुपये का बजट तय किया गया है. उनका कहना है कि यह पूजा पंडाल गंगा के प्रदूषण के संरक्षण का संदेश देगा. पंडाल को बनाने में तीन से ज्यादा महीने लग गये हैं. इसे बनाने में 30 कारीगर लगाये गये हैं.
जगत मुखर्जी पार्क के पूर्व सचिव राजा मुखर्जी ने बताया कि इस पंडाल में आकर लोगों को लगेगा कि वह हावड़ा के अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन में आ गये हैं. कलाकार सुबल पाल ने इसकी डिजाइन तैयार की है.
हमारी पूजा कमेटी का यह 88वां साल है और हमेशा एक यूनिक थीम के साथ पंडाल सजाया जाता है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. थीम को तैयार करने में आयरन रॉड, प्लाई, विशेष कलर्स व अन्य सामग्री का प्रयोग किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है