डीजे संस्कृति को खत्म करने के लिए पुलिस की अनोखी पहल

पुलिस दिवस पर हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन और जंगीपाड़ा थाना प्रभारी अनिल राज ने अनोखी पहल की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 2:05 AM

25 संस्थाओं में बैंड बाजा सेट का वितरण पुलिस पर भरोसा करें : स्नेहाशीष प्रतिनिधि, हुगली . पुलिस दिवस पर हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन और जंगीपाड़ा थाना प्रभारी अनिल राज ने अनोखी पहल की. इसके तहत डीजे संस्कृति को समाप्त करने और ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के प्रयास के रूप में 25 स्थानीय संस्थाओं को बैंड बाजा सेट बांटा गया. इस कार्यक्रम में शामिल राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती व जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने इस पहल की प्रशंसा की. कार्यक्रम में श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय, श्रीरामपुर एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय, तारकेश्वर के सीआइ प्रशांत चटर्जी सहित अन्य थाना प्रभारी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. मौके पर मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा : यह अनोखी पहल है, जिससे संस्थाओं को अब डीजे पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. वे इन बैंड बाजा सेट का इस्तेमाल पूजा के समय करेंगे. साथ ही इलाके में विभिन्न कार्यक्रमों में इन्हें बजा कर रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे. पुलिस भी समाज का हिस्सा है. उन पर भरोसा करें, वे आपकी उचित सेवा प्रदान करेंगे. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने कहा कि इससे लोगों की परेशानी कम होगी और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने पुलिस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डीजे के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोग और एनजीओ इस संबंध में अक्सर थाने में शिकायत करते थे, जिसके बाद पुलिस डीजे को जब्त करती थी. इससे आयोजकों में असंतोष उत्पन्न होता था. लेकिन पुलिस की इस पहल से डीजे संस्कृति से लोगों को जल्द ही राहत मिल जायेगी. सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि पुलिस दिन-रात कड़ी मेहनत करती है. पुलिस पर भरोसा करें और उन्हें सम्मान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version