आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की कमरहट्टी में अस्वाभाविक मौत
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेकेंड ईयर की एमबीबीएस की एक छात्रा की अस्वाभाविक मौत हुई है.
क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला शव
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेकेंड ईयर की एमबीबीएस की एक छात्रा की अस्वाभाविक मौत हुई है. कमरहट्टी के ईएसआइ अस्पताल के क्वार्टर से उक्त 20 वर्षीय मेडिकल की छात्रा का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उक्त छात्रा की मां कमरहट्टी ईएसआइ अस्पताल में चिकित्सक के तौर पर काम करती थी. वह छात्रा अपनी मां के साथ ही अस्पताल के क्वार्टर में रहती थी. गुरुवार रात को छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटकता बरामद किया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही है. उक्त छात्रा के पिता फिलहाल मुंबई में रहते हैं, वही काम करते हैं. जांच में पता चला है कि छात्रा घटना के दौरान घर में अकेली थी. घटना से पूर्व एक बार वह अपनी मां को फोन की थी और जब उसकी मां घर पहुंची तो उसे घर में फंदे से लटकता पाया. इस संबंध बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी नॉर्थ गणेश विश्वास ने बताया कि हर पहलुओं पर गौर करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही परिवार वालों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज करायी गयी है. कमरहट्टी थाने की पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि किसी मानसिक तनाव के कारण ही छात्रा ने खुदकुशी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है