महानगर में दो युवकों की अस्वाभाविक मौत

दोनों ही घटनाओं में घटनास्थलों से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:46 AM

कोलकाता. महानगर के दो अलग जगहों पर दो युवकों की अस्वाभाविक मौत का मामला प्रकाश में आया है. दोनों ही घटनाएं सोमवार की हैं. पुलिस के अनुसार, तपसिया थाना क्षेत्र के राय चरण पाल लेन स्थित चार मंजिला इमारत के तीसरे तल पर मौजूद एक कमरे से निताई दे नामक एक युवक की लाश फंदे से लटकी पायी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सीएनएमसी एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. इधर तारातला थाना क्षेत्र के तारातला रोड इलाके में मुस्तकीन खां नामक एक युवक की लाश भी फंदे से झूलती पायी गयी. विद्यासागार स्टेट जनरल अस्पताल ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों ही घटनाओं में घटनास्थलों से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version