कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने अयोध्या में 22 वर्षीय एक दलित महिला का शव बरामद होने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा शासन के दौरान यह राज्य भय, अत्याचार और अन्याय की भूमि बन गया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दावों पर भी सवाल उठाये. तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘भाजपा के शासन के दौरान उत्तर प्रदेश भय, अत्याचार और अन्याय का प्रदेश बन गया है. अयोध्या में एक नहर से 22 वर्षीय एक दलित महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया, उसकी आंखें फोड़ दी गयी थीं, उसके शरीर पर गहरे घाव थे.’’ पार्टी ने पोस्ट में कहा, ‘‘उसके परिवार ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है, फिर भी भाजपा सरकार चुप है. कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. कोई जवाबदेही नहीं है.’’ पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की ‘बेटी बचाओ’ पहल की प्रभावकारिता को लेकर भी सवाल किया और आरोप लगाया कि “ उत्तर प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या की गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आपकी तथाकथित कानून और व्यवस्था कहां है? आपका फर्जी ‘बेटी बचाओ’ दुष्प्रचार अब कहां है? आपके उत्तर प्रदेश में दलित महिलाओं से दुष्कर्म किया जा रहा और उनकी हत्या की जा रही है.’’ उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा था कि अयोध्या में एक दलित महिला का शव उसके गांव के पास एक नहर से बरामद किया गया. उसके परिवार के सदस्यों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है और दावा किया कि उसकी आंखें फोड़ दी गयीं थीं, उसकी हड्डियां टूटी हुई थीं और उसके शरीर पर गहरे घाव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है