इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद हंगामा
देखते ही देखते कुछ ही समय में सड़क खाली हो गया और सारे प्रदर्शनकारी भाग गये. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
सड़क अवरोध कर उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसायीं लाठियांअंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा बाजार इलाके के स्थित झोलाछाप चिकित्सक के चेंबर में शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. रात सवा आठ बजे से अंडाल झांझरा मुख्य सड़क को उखड़ा हटिया के पास अवरोध कर उग्र प्रदर्शन शुरू किया. समझाने गयी पुलिस पर ही लोग भड़क गये और पथराव शुरू कर दिया. जिसमें अंडाल थाना के प्रभारी व रानीगंज सेनको गोल्ड में डकैती कांड में हीरो बनकर उभरे मेघनाद मंडल का सिर फट गया, जिसके उपरांत इलाके में भारी पुलिस बल पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. देखते ही देखते कुछ ही समय में सड़क खाली हो गया और सारे प्रदर्शनकारी भाग गये. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को स्थानीय ज्वालभांगा गांव का एक व्यक्ति अपने बच्चे को इलाज के लिए राजेश माजी के चेंबर में लाया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. यह खबर गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस तुरंत पहुंची और झोलाछाप चिकित्सक राजेश माजी को अपने हिरासत में ले लिया. जिसके कारण उनकी जान बच गयी. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी कि लिखित शिकायत दें, इसपर कार्रवाई होगी. सीएमओएच को भी शिकायत दे सकते हैं. चिकित्सक का लाइसेंस रद्द हो जाएगा. लेकिन लोग पुलिस पर ही नाराज हो गये और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें अंडाल थाना प्रभारी श्री मंडल का सिर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस पर हमले के खिलाफ अनेकों लोगों को नामजद कर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है