हावड़ा : अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.
23 की रात सड़क हादसे में घायल हुए थे सूरज
संवाददाता, हावड़ा
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. युवक को उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित आइएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. मृतक का नाम सूरज शर्मा (36) था. वह मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, 23 की रात को सूरज बाइक से घर लौट रहे थे कि इसी समय एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. बताया जा रहा है कि उनकी जांघ की हड्डी टूट गयी थी. नाजुक हालत में उन्हें आइएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 24 नवंबर को डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत ठीक थी.
मंगलवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. डॉक्टरों ने फिर से ऑपरेशन करने का फैसला लिया, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन बौखला उठे और हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने मौत होने की खबर पहले नहीं दी, बल्कि बकाया रकम जमा करने के लिए कहा, जबकि मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है