शांतिपुर में महिला से बदसलूकी के बाद बवाल
नदिया जिले के शांतिपुर में एक महिला से बदसलूकी करने के बाद वहां बवाल मच गया.
शराब फेंकने का आरोप, विरोध करने पर दंपती की पिटाई
प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया जिले के शांतिपुर में एक महिला से बदसलूकी करने के बाद वहां बवाल मच गया. इसका विरोध करने पर उक्त महिला व उसके पति को बुरी तरह से पीटा भी गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव है.
जानकारी के अनुसार इलाके में कालीपूजा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवक शराब पीते हुए जा रहे थे. विसर्जन यात्रा शांतिपुर रेलवे स्टेशन और गोदाम मैदान से होते हुए कश्यपपाड़ा की ओर जा रही थी. बाइक पर सवार क्लब के कुछ सदस्य शराब पीते हुए जा रहे थे. इसी दौरान अपने पति के साथ वहां से गुजर रही उक्त महिला पर शराब की छींटें पड़ गयीं. इसपर महिला ने विरोध जताया. आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने महिला पर बोतल से शराब उड़ेल दी. इस पर नाराजगी जताते हुए महिला का पति और उसका एक दोस्त क्लब के सदस्यों से भिड़ गया. बाद में क्लब के सदस्यों ने तीनों की बेधड़ पिटाई कर दी. हमले में पीड़ित दंपती सौविक कर और रिमी कर जख्मी हो गये. दो सिविक वॉलंटियर और स्थानीय युवकों ने स्थिति को संभाला. बाद में सूचना पाकर शांतिपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़िता, उसके पति और उसके एक दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शांतिपुर थाने की पुलिस ने स्टेट जनरल अस्पताल जाकर पीड़ित महिला का बयान लिया. शिकायत दर्ज होने के बाद शांतिपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है