15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोकनगर स्टेशन पर हंगामा, बल प्रयोग कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया

देव दिवाली पर स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर सर्कुलर ट्रेन सेवा सीमित की गयी थी, जिसके खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सुबह आठ बजे अशोक नगर स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

कोलकाता. पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में पड़ने वाले सर्कुलर रेलवे के अशोक नगर स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और कई अन्य घायल हो गये. देव दिवाली पर स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर सर्कुलर ट्रेन सेवा सीमित की गयी थी, जिसके खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सुबह आठ बजे अशोक नगर स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. यात्रियों ने स्टेशन के अप व डाउन दोनों लाइनों को अवरुद्ध कर दिया. खबर पाकर रेलवे के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ट्रैक से हटने का आग्रह किया.लेकिन नहीं हटने पर उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा. मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 8.14 बजे के आसपास की है. जब यात्रियों को यह जानकारी मिली कि बनगांव-माझेरहाट लोकल, माझेरहाट स्टेशन के बजाय शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित टाला स्टेशन तक ही जायेगी. यात्रियों का कहना था कि दुर्गापूजा में कोई परेशानी नहीं हुई, तो फिर देव दिवाली पर सर्कुलर रेल का परिचालन क्यों प्रभावित हो रहा है. पुलिस का आरोप था कि प्रदर्शन के बीच यात्रियों के एक वर्ग हिंसक हो गया और पुलिस अधिकारियों पर पत्थरबाजी करने लगा. हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) और कई अन्य घायल हो गये. बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. सुबह 9.33 बजे रेल सेवा फिर से बहाल हुई. पूर्व रेलवे ने घटना के बाद एक बयान जारी कर कहा कि 15 नवंबर को बाबू घाट (बाजे कदमतला घाट) पर देव दीपावली उत्सव के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सर्कुलर रेलवे में ट्रेन सेवा को सीमित कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें