मानकुंडू और हिंदमोटर स्टेशन पर रेल अवरोध के बीच हुआ हंगामा
पुलिस पर पथराव, आंसू गैस और लाठीचार्ज के बाद ट्रेन सेवा हुई स्वाभाविक
हुगली. रेल अवरोध छोड़ कर हुगली जिले में भाजपा के बंगाल बंद का असर नहीं दिखा. बंद तभी सफल माना जाता है, जब कल कारखाने बंद हों. जिले वृहत्तम कारखानों में जूट मिल आती है. हुगली में दस जूट मिलें हैं, जिनमें स्वभाविक तरीके से उत्पादन हुआ. अन्य कारखाने भी चालू रहे. ऑफिस, कचहरी, नगरपालिकाऐं सभी खुली रहीं. कामकाज भी स्वभाविक रहा. बस बंद का असर रेलवे पर सुबह ग्यारह बजे तक दिखा. उसके बाद परिस्थिति सामान्य हो गयी. बुधवार सुबह से ही मानकुंडू स्टेशन पर रेल अवरोध के कारण तनाव की स्थिति रही. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानकुंडू स्टेशन पर अप और डाउन लाइनों के एक, दो और तीन नंबर पर रेल अवरोध किया, जिससे दो घंटे तक लोकल ट्रेनों के साथ-साथ हावड़ा-बालुरघाट एक्सप्रेस भी रुकी रही. इस कारण दैनिक यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हिंदमोटर में भाजपा और तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये : उधर भाजपा के बंगाल बंद के दौरान हिंदमोटर में भाजपा और तृणमूल समर्थक आपसे में भीड़ गये. एक वक्त के लिए हिंदमोटर स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें नित्य यात्री समेत दर्जनों लोग घायल हुए. बाद में जीआरपी पुलिस और रेलवे पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण में लिया. घायलों में से कुछ को गंभीर चोट आयी है, जिन्हें इलाज के लिए उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. भाजपा की बंगाल बंद को सफल बनाने के प्रयास में उत्तरपाड़ा मंडल अध्यक्ष संजय बनिक और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, जिससे वे घायल हो गये. भाजपा कार्यकर्ता अक्षय बनिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा के पश्चिम बंगाल बंद के दौरान कई कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गये. उत्तरपाड़ा, कोन्नगर, चंदननगर, चुंचुड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर गंभीर हमला हुआ है. ऐसा भाजपा का आरोप है. आरामबाग के गोघाट इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे थे. महिला पुलिस अधिकारी उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थीं. उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये. महिला पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित कर रही थीं, तभी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता संजय खान के साथ बहस हो गयी. उसने महिला पुलिस अधिकारी पर बंद का समर्थन करने का आरोप लगाया. पुलिस अधिकारी ने कहा “वह अपना ड्यूटी कर रही हैं और सरकार के निर्देशों का पालन कर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. “आप आदेश मत दीजिए. खानाकुल के राजहाटी में भाजपा ने बंद के समर्थन में टायर जलाकर प्रर्दशन किया. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने बंद का विरोध किया और आम लोगों से अपील की दुकानें खोल कर अपना व्यवसाय करें और सरकार को सहयोग करें. प्रशासन आप की सुरक्षा में तैनात है. पार्षद शशि सिंह झा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रिसड़ा की सड़कों पर बंद के समर्थन में उतरीं और लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की.मानकुंडू स्टेशन पर हंगामा
हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा, लेकिन मानकुंडू स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अचानक अवरोध शुरू कर दिया. अवरोध लगभग दो घंटे तक जारी रहा. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर अवरोधकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन अवरोधकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले लाठीचार्ज और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े. इसका विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक तरह की झड़प शुरू हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है