बनगांव : वामो समर्थकों के एसएसपी कार्यालय घेराव के दौरान हंगामा

आरजी कर की घटना के विरोध में वाममोर्चा की ओर से शनिवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव पुलिस जिला के एसपी ऑफिस घेराव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:20 AM

मांगों के समर्थन में एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, बनगांव.

आरजी कर की घटना के विरोध में वाममोर्चा की ओर से शनिवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव पुलिस जिला के एसपी ऑफिस घेराव किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने बैरिकेड लगा कर प्रदर्शनकारियों को रामनगर रोड पर रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद वामो के छह सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा.

वामो नेता पीयूष कांति साहा ने कहा कि आरजी कर के दोषियों को अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना इस्तीफा दें और मृतका को न्याय मिले.

इन मागों को लेकर पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं, वामो द्वारा बारासात एसपी कार्यालय का भी घेराव किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version