सिविक वालंटियर की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
दक्षिण 24 परगना के कैनिंग महकमा अस्पताल में सोमवार को एक सिविक वॉलंटियर की मौत के बाद हंगामा हो गया.
इलाज में लापरवाही का लगा है आरोप
संवाददाता, कैनिंग
दक्षिण 24 परगना के कैनिंग महकमा अस्पताल में सोमवार को एक सिविक वॉलंटियर की मौत के बाद हंगामा हो गया. आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण भुवन मंडल नाम के एक सिविक वॉलंटियर की मौत हुई है. घटना के बाद कैनिंग महकमा अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम अस्वस्थ महसूस होने पर भुवन को अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर जाने के लिए कहा गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि भुवन सांसद संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. अस्पताल में ऑक्सीजन देने के लिए चिकित्सकों से अनुरोध भी किया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी नहीं सुनी. फिर सोमवार सुबह भुवन की हालत बिगड़ने पर उसे फिर अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवारवालों का कहना है कि भुवन कैंसर से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था. आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही भुवन की जान गयी. मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है