पाथर प्रतिमा : महिला के मृत शिशु जन्म देने के बाद मातृ सेवा केंद्र में हंगामा
बताया जा रहा है कि उत्तर दुर्गापुर की निवासी प्रभावती हालदार शनिवार को उक्त केंद्र में इलाज कराने आयी थी.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा ब्लॉक के पूर्णचंद्रपुर कम्युनिटी मातृ सेवा केंद्र में एक महिला के मृत शिशु जन्म देने के बाद वहां जमकर हंगामा मचाया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि केंद्र की लापरवाही के कारण शिशु की मौत हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात सामान्य किया. बताया जा रहा है कि उत्तर दुर्गापुर की निवासी प्रभावती हालदार शनिवार को उक्त केंद्र में इलाज कराने आयी थी. उस वक्त गर्भवती महिला को जल्द वहां भर्ती करने की बात कही गयी. हालदार के परिजनों का आरोप है कि उनकी ओर से उक्त केंद्र को महिला को जल्द काकद्वीप अस्पताल में स्थानांतरित करने का आवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया, फलस्वरूप महिला ने एक मृत शिशु को वहीं जन्म दिया. उनका आरोप है कि महिला के प्रसव के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक भी वहां मौजूद नहीं थे. इस मामले को लेकर जिला के स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गयी है. जिला के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओएच डॉ जयंत सुकूल ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. गुरुवार को डिप्टी सीएमओएच व एक शिशु रोग विशेषज्ञ उक्त सेंटर में जांच के लिए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है