मोहनबागान की वार्षिक आमसभा में हंगामा

सभा में सृंजय बोस के विरोधी शिविर के लोगों ने चुनाव की मांग की. इसके बाद ही हो-हंगामा शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:45 AM

कोलकाता. फुटबॉल क्लब मोहनबागान की वार्षिक आमसभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कुर्सियां भी फेंकी गयीं, जिसमें एक महिला सदस्य घायल हो गयीं. उनका नाम सुरभि दास है. सभा में सृंजय बोस के विरोधी शिविर के लोगों ने चुनाव की मांग की. इसके बाद ही हो-हंगामा शुरू हो गया. विरोधी शिविर के लोग वी वांट इलेक्शन का बोर्ड लेकर प्रदर्शन करने लगे. सृंजय बोस ने कहा कि 2022 में चुनाव नहीं हुआ था. वहीं मोहनबागान के अध्यक्ष देवाशीष दत्त ने कहा कि यदि विरोधी शिविर के लोग नामांकन ही नहीं करेंगे, तो क्या किया जा सकता है. उधर, बोस ने कहा कि नामांकन यदि दिया भी गया था तो वापस लेने के लिए बाध्य किया गया था. बैठक में मूल मुद्दा चुनाव का था. मौजूदा कमेटी द्वारा विरोध करने पर विवाद शुरू हो गया. एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान महिला सदस्य घायल हो गयीं. सुरभि ने कहा कि आज जो माहौल देखा है, उससे अब यहां आने से डर लगने लगा है. खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version