अस्पताल में जमकर हुई तोड़फोड़ नर्सिंग स्टॉफ को पीटा, तीन जख्मी
एक मरीज की मौत के बाद विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ. उपद्रवियों के एक दल ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. नर्सिंग स्टॉफ से मारपीट भी की गयी. उनसे बचने के लिए एक नर्स को शौचालय में छिपना पड़ा. यह घटना शुक्रवार रात की है. सूचना मिलते ही पर्णश्री थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की. इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है.
कोलकाता.
एक मरीज की मौत के बाद विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ. उपद्रवियों के एक दल ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. नर्सिंग स्टॉफ से मारपीट भी की गयी. उनसे बचने के लिए एक नर्स को शौचालय में छिपना पड़ा. यह घटना शुक्रवार रात की है. सूचना मिलते ही पर्णश्री थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की. इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि घटना के बाद शुक्रवार की देर रात बड़ी तादाद में उपद्रवी अस्पताल परिसर में जुट गये और इमरजेंसी विभाग में घुस गये. वहां तोड़फोड़ करने लगे. नर्सिंग स्टॉफ से भी मारपीट की गयी. करीब तीन नर्सिंग स्टॉफ के घायल होने की सूचना है.्रमृतक के परिजनों ने लगाया आरोप, इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब आठ बजे ठाकुरपुकुर निवासी महमूद आलम (28) को विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल लाया गया. वह दीघा से कोलकाता लौटने के क्रम में अस्वस्थ हो गया था. बताया जा रहा है कि चिकित्सा के दौरान उसे हॉर्ट अटैक हुआ. शारीरिक हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों की दो गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई. उन्होंने मृतक के इलाज से संबंधित दस्तावेज मांगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है