कारखाने के सुरक्षा गार्ड की मौत पर मचा बवाल

हावड़ा लिलुआ थाना अंतर्गत चमराइल इलाके में स्थित एक फैब्रिकेशन यूनिट के सुरक्षा गार्ड की मौत के बाद वहां जमकर बवाल हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 1:20 AM
an image

तृणमूल समर्थकों पर कारखाने में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप

संवाददाता, हावड़ा लिलुआ थाना अंतर्गत चमराइल इलाके में स्थित एक फैब्रिकेशन यूनिट के सुरक्षा गार्ड की मौत के बाद वहां जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि तृणमूल नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर कारखाने में जमकर तोड़फोड़ एवं कर्मचारियों से मारपीट की. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गये. तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को कारखाने का सुरक्षा गार्ड अनिल हलदर (56) ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि ट्रक को कारखाने के अंदर घुसाने दौरान यह हादसा हुआ था. प्रबंधन ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा कर दी. दोनों पक्षों में मुआवजे को लेकर सहमति भी बन गयी. उधर, आरोप है कि गुरुवार देर रात कथित तौर पर तृणमूल नेता विकास और जीवन आइन अपने समर्थकों के साथ कारखाने पहुंचे और मृतक के परिजनों को अधिक मुआवजा देने को कहा. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. आरोप है कि अचानक तृणमूल समर्थक कारखाने में तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. वहीं, तृणमूल नेताओं ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version