अवैध बालू लदे वैन व ट्राॅली जब्त करने पर हुआ बवाल

राजनगर ब्रिज इलाके में नदी से बालू चोरी कर उसे इंजन वैन और ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:20 AM
an image

चालकों ने टायर जलाकर जाम की सड़क खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना अंतर्गत राजनगर ब्रिज इलाके में पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक इंजन वैन और कई ट्रालियों को जब्त कर लिया. इससे आक्रोशित ट्राली चालकों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इससे उक्त मार्ग पर जाम लग गया.सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क जाम खत्म कराया. पुलिस का कहना है कि अवैध बालू के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जायेगा. पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि राजनगर ब्रिज इलाके में नदी से बालू चोरी कर उसे इंजन वैन और ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध बालू लदे एक इंजन वैन और कई ट्रालियों को जब्त कर थाने ले गयी. इसके बाद चालकों ने सड़क जाम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version