आवास योजना की सूची में नाम नहीं होने पर ग्रामीणों का हंगामा

हावड़ा ग्रामीण हावड़ा के आमता दो नंबर ब्लॉक के थोलिया ग्राम पंचायत में आवास योजना के तहत जरूरतमंदों का नाम सूची में शामिल नहीं होने पर ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा मचाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:13 AM

पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश, पुलिस ने स्थिति संभाली

संवाददाता, हावड़ा

ग्रामीण हावड़ा के आमता दो नंबर ब्लॉक के थोलिया ग्राम पंचायत में आवास योजना के तहत जरूरतमंदों का नाम सूची में शामिल नहीं होने पर ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा मचाया. गुरुवार दोपहर को पंचायत कार्यालय के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और कार्यालय के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने लगे. कार्यालय का गेट बंद करने पर गुस्साये लोगों ने उसे तोड़ने की कोशिश की. हालांकि वे नाकाम रहे. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में किया. बीडीओ पिंटू घोरामी ने बताया कि कुछ लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे. मामले को सुलझा लिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनलोगों का सूची में नाम नहीं है, जबकि वे लोग सही मायने में जरूरतमंद हैं. मालूम रहे कि वर्ष 2022 में आवास योजना सर्वेक्षण के आधार पर एक सूची बनायी गयी थी.

यह सूची तैयार होने के बाद राज्य सरकार ने नये सिरे से सूची बनाने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि इस नयी सूची में कई लोगों के नाम हटा दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version