25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो में यात्रा कर चालकों को थमा देता था 100 रुपये के नकली नोट

वह तपसिया इलाके का रहनेवाला बताया गया है. उसके पास से 100-100 के नौ नोट बरामद किये गये हैं.

नारकेलडांगा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कॉलेज स्ट्रीट के बाटा मोड़ से आरोपी को किया अरेस्ट कोलकाता. ऑटो में सवारी करने के बाद चालकों को पिछले कुछ दिनों से 100-100 रुपये के नकली नोट देने के आरोप में नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने मोहम्मद मकसूद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह तपसिया इलाके का रहनेवाला बताया गया है. उसके पास से 100-100 के नौ नोट बरामद किये गये हैं. मंगलवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को तीन नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ऑटो चालकों ने नारकेलडांगा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसमें कहा गया कि, पिछले कुछ दिनों से उन्हें यात्रियों के पास से 100 रुपये के नकली नोट मिल रहे हैं. यह नोट उन्हें कौन दे रहा है, इस बारे में उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा है. पुलिस इसकी जांच करे. इस बीच एक ऑटो ड्राइवर ने शिकायत में बताया कि एक निर्दिष्ट यात्री से उन्हें यह नकली नोट मिल रहे हैं. पिछले 12 दिनों में इसी तरह से कई ऑटो ड्राइवरों के पास 100-100 रुपये के कई जाली नोट जमा हो गये हैं. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक युवक की पहचान की. पुलिस ने पाया कि नारकेलडांगा के रहनेवाले एक युवक ने यह जाली नोट उन्हें थमाया है. इस जानकारी के आधार पर सोमवार शाम को कॉलेज स्ट्रीट के बाटा मोड़ से पुलिस ने मकसूद को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर इस गिरोह में उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें