दो साल बाद फिर खुलेगा ””उत्सोश्री””
लगभग दो साल (28 महीने) तक बंद रहने के बाद शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल 'उत्सोश्री' दोबारा खुलने जा रहा है.
पोर्टल के माध्यम से फिलहाल होंगे केवल म्युचुअल ट्रांसफर ही
संवाददाता, कोलकातालगभग दो साल (28 महीने) तक बंद रहने के बाद शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल ””उत्सोश्री”” दोबारा खुलने जा रहा है. हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. फिलहाल उत्सोश्री पोर्टल के माध्यम से केवल म्युचुअल ट्रांसफर ही होंगे. यह सूचना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गयी है. यह ऑनलाइन पोर्टल सितंबर 2022 से बंद थी. इस निर्णय के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया लगभग ठप हो गयी थी. हालांकि, अब इसे जल्द शुरू करने की उम्मीद है. फिलहाल इस पोर्टल के जरिये केवल म्युचुअल ट्रांसफर ही होंगे. विभाग द्वारा जारी नये नोटिस में वेस्ट बंगाल प्राइमरी एजुकेशन एक्ट, 1973 के सेक्शन 107 का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने उत्सोश्री पोर्टल फिर से खोलने की घोषणा की है. सामान्य व विशेष स्थानांतरण बंद रहेंगे. दिशानिर्देश 30 जून, 2025 तक प्रभावी रहेंगे. इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नयी गाइडलाइन जारी की जा सकती है.गौरतलब है कि राज्य में शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के स्थानांतरण के लिए उत्सोश्री पोर्टल को 2021 में लॉन्च किया गया था. सरकारी कर्मचारियों को इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसी भी हिस्से में स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अधिकार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है