25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के तीन नेताओं के घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट

तृणमूल के दो विधायकों के गुटों में चल रहे विवाद के कारण तृणमूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के दूसरे गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर पर गुरुवार रात हमले किये गये.

पार्टी के दो विधायकों के गुटों में आपसी विवाद के बाद हुई घटना

स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बालटी ग्राम में दिया घटना को अंजाम

प्रतिनिधि, बशीरहाट

स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बालटी ग्राम में तृणमूल के दो विधायकों के गुटों में चल रहे विवाद के कारण तृणमूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के दूसरे गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर पर गुरुवार रात हमले किये गये. तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट भी की गयी. बताया जा रहा है कि अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी और स्वरूपनगर की विधायक वीणा मंडल के गुट में विवाद चल रहा है. वीणा मंडल के समर्थकों ने नारायण गोस्वामी के समर्थकों पर हमले करने का आरोप लगाया है.

विधायक वीणा मंडल के समर्थक उज्ज्वल मंडल ने आरोप लगाया कि घटना के समय वह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे. वे लौटे, तो पता चला कि बाइक से आये कुछ बदमाशों ने हमला किया था. उनकी बूढ़ी मां को भी नहीं छोड़ा. उनकी पत्नी जसमीना मंडल बाल्टी-नित्यानंदकाठी पंचायत की तृणमूल सदस्य हैं. एक जनवरी को पार्टी के स्थापना दिवस पर वह ध्वजारोहण कार्यक्रम में गयी थीं, जहां विधायक वीणा मंडल भी थीं. इस कारण ही नारायण गोस्वामी के समर्थकों ने हमला किया. पीड़ित परिवार ने तृणमूल नेता शेखर दास के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि बदमाशों ने एक अन्य पंचायत सदस्य मिजानुर रहमान मोल्ला और पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के नेता कबीर हुसैन मंडल के घर में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की. परिजनों से मारपीट भी की. साथ ही महिला सदस्यों से छेड़खानी करते हुए अपहरण की धमकी दी गयी.

वहीं, आरोपी तृणमूल नेता शेखर दास ने कहा है कि आरोप बेबुनियाद हैं. कुछ युवक उक्त इलाके में रात में पार्टी कर रहे थे. उन्होंने ने ही शराब के नशे में हंगामा किया. इसे लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. इधर, पुलिस का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें