250 करोड़ खर्च कर काशीपुर में बन रहा रखरखाव का टर्मिनल कोलकाता. आगामी दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस सियालदह या कोलकाता स्टेशन से भी रवाना हो सकती है. ऐसा संकेत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर ने दिया. सियालदह मंडल से भी वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारियां जारी हैं. काशीपुर में रेल यार्ड का निर्माण हो रहा है. 250 करोड़ की लागत से बन रहे इस यार्ड में वंदे भारत ट्रेनों का रखरखाव किया जायेगा. हाल ही में जीएम ने वरिष्ठ अधिकारी के साथ काशीपुर यार्ड का दौरा भी किया था. पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाप्रबंधक ने बताया कि कोलकाता स्टेशन पर भी इसी तरह का यार्ड और पीट लाइन बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है