सब्जी व्यवसायी को घेरकर फायरिंग, 16 हजार लूटे

भांगड़ डिविजन के अंतर्गत उत्तर काशीपुर थानाक्षेत्र स्थित बेलेदाना इलाके में शनिवार देर रात एक सब्जी व्यवसायी पर फायरिंग कर उससे मोटी रकम छीन कर तीन बदमाश फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:46 AM
an image

उत्तर काशीपुर थानाक्षेत्र स्थित बेलेदाना इलाके में शनिवार देर रात की घटना

सब्जी व्यवसायी की हालत गंभीर

संवाददाता, कोलकाता.

भांगड़ डिविजन के अंतर्गत उत्तर काशीपुर थानाक्षेत्र स्थित बेलेदाना इलाके में शनिवार देर रात एक सब्जी व्यवसायी पर फायरिंग कर उससे मोटी रकम छीन कर तीन बदमाश फरार हो गये. घायल व्यवसायी को आरजी कर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी का नाम चित्त घोष बताया गया है. वह भगवानपुर क्षेत्र के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात वह गाबतला बाजार की ओर जा रहे थे. देर रात एक बजे के करीब बेलेदाना इलाके में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद एक बदमाश ने रिवॉल्वर निकाल कर उनपर फायरिंग कर दी.

गोली व्यवयायी के दाहिने हाथ में लगी. उन्हें जख्मी कर बदमाश रुपये लेकर भाग गये. जख्मी व्यवसायी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि स्थिति काफी नाजुक होने के कारण उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बताया जाता है कि बदमाशों ने व्यवसायी से करीब 16 हजार रुपये नकद लूटे हैं.

वहां से सभी सफेद रंग की स्कूटी से फरार हो गये. सूचना पाकर लालबाजार से एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के अलावा स्थानीय उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रविवार की सुबह देखा गया कि पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच कर रही है. रात को व्यवसायी पर फायरिंग की घटना के बाद रविवार सुबह इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version