हावड़ा. दुर्गापूजा को बीते एक महीना होने जा रहा है. दीपावली और छठपूजा हाल ही में संपन्न हुई है. लेकिन सब्जियों की कीमतें कम नहीं हो रही हैं. अब प्याज के दाम में आयी उछाल से आम लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा रहा है. खुदरा बाजार हो या फिर थोक बाजार, सभी जगह सब्जियों की कीमतें कंट्रोल से बाहर हो गयी हैं. हावड़ा के धर्मतला बाजार के सब्जी विक्रेता सकलदीप ने बताया : हम सब्जियों को थोक बाजार से खरीद कर लाते हैं. हर रोज का दाम थोक बाजार से ही तय होता है. छठपूजा के एक दिन पहले तक प्याज का दाम कम था, लेकिन अचानक प्याज 80 रुपये बिकने लगा. एक सब्जी खरीदार ने बताया कि त्योहारों के सीजन में मांग ज्यादा होने से सब्जियों की कीमतों में तेजी स्वाभाविक है, लेकिन अब जब सारे त्योहार संपन्न हो गये हैं, तब भी सब्जियों के दामों की तेजी समझ से परे है. सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है