नदिया में लॉरी के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत

मंगलवार दोपहर को नवद्वीप गौरांग ब्रिज पर लॉरी की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक का नाम स्वपन नंदी (65) है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:58 AM

कल्याणी. मंगलवार दोपहर को नवद्वीप गौरांग ब्रिज पर लॉरी की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक का नाम स्वपन नंदी (65) है. पुलिस के मुताबिक वह नवद्वीप थाना अंतर्गत मजदिया के पनशिला ग्राम पंचायत के मुकुंदपुर के माठपाड़ा इलाके में रहता था. मिली जानकारी के अनुसार वह हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह भी सब्जी लेकर तेघरीपाड़ा बाजार में सब्जी बेचने गया था. सब्जी बेचकर घर लौटते समय पुल पर चढ़ने के दौरान गौरांग अनियंत्रित लॉरी की चपेट में आ गये. लॉरी का पिछला पहिया वृद्ध सब्जी विक्रेता की कमर के ऊपर से गुजर गया. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग मौके पर पहुंच गये. नवद्वीप थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को पास के कोतवाली थाना क्षेत्र के विष्णुपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया गया. नवद्वीप थाने की पुलिस ने लॉरी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version