14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काकद्वीप : कंटेनर से टकराया वाहन, महिला समेत दो की मौत

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये.

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब 11 बजे की है. मृतकों की शिनाख्त बेबीबाला मंडल (47) और गोविंद के रूप में हुई है. बेबीबाला नेपालगंज के बलरामपुर इलाके की निवासी थीं.

बताया जा रहा है कि बेबीबाला समेत पांच पर्यटकों का एक दल एक निजी वाहन से इस दिन कोलकाता से बकखाली जाने के लिए निकला था. सुबह करीब 11 बजे नामखाना सीमाबांध बस स्टैंड के पास 117 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गया. जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लहूलुहान हालत में वाहन से पांचों लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें काकद्वीप महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने वाहन चालक गोविंद को मृत करार दिया. इधर, अन्य घायलों की गंभीर हालत देखकर उन्हें डायमंड हार्बर सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान बेबीबाला की मौत हो गयी. घटना के बाद यातायात व्यवस्था थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें