कोलकाता. उर्स उत्सव के लिए महानगर के कुछ मार्गों पर एक दिसंबर यानी रविवार शाम से दो दिसंबर की सुबह तक करीब 12 घंटे तक या उत्सव समाप्त होने के बाद तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके चलते रविवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक कुछ सड़क मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. द्वितीय हुगली ब्रिज में हेस्टिंग्स रैंप और 11 फरलॉन्ग गेट व घोड़ापास से हावड़ा जाने वाले मार्ग व खिदिरपुर रोड के साथ-साथ अन्य कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्सन रहेगा. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने नोटिफिकेशन के जरिये इसकी जानकारी दी है. पुलिस के नोटिफिकेशन के अनुसार, सेंट जॉर्ज गेट रोड से दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. खिदिरपुर रोड से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. खिदिरपुर रोड से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सीजीआर रोड से पूर्व दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को सत्य डॉक्टर रोड क्रॉसिंग से डायवर्ट किया जायेगा. लोग पैदल उन सड़कों पर आवाजाही कर सकेंगे. महत्वपूर्ण सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है