साइबर ठगी के पीड़ित को वापस मिले 78 हजार
न्यू बैरकपुर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित को साइबर ठगी के रिकवर रुपये गुरुवार को थाने में बुलाकर उसे लौटाये गये
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित को साइबर ठगी के रिकवर रुपये गुरुवार को थाने में बुलाकर उसे लौटाये गये. पीड़ित बैरकपुर क्षेत्र का निवासी है. उसकी शिकायत के अनुसार गत महीने उसके बैंक अकाउंट में कुल 78110 रुपये थे. लेकिन उसके अकाउंट से सभी रुपये गायब हो गये. उसने बैरकपुर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस की त्वरित जांच में धोखाधड़ी की गयी रकम में 78110 रुपये रिकवर कर लिये गये. पुलिस ने पीड़ित को न्यू बैरकपुर थाने में बुलाकर रिकवरी के पैसे चेक के जरिये सौंप दिये. पीड़ित ने ठगी के रुपये वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए न्यू बैरकपुर थाना के प्रभारी सुमित कुमार वैद्य का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है