विजय दिवस का समारोह आज, आयेंगे बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा भी

16 दिसंबर, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:05 PM

कोलकाता. 16 दिसंबर, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. 1971 में इसी दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई जीत कर बांग्लादेश की आजादी को सुनिश्चित किया था. एक तरह से कह सकते हैं कि 16 दिसंबर के ही दिन दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश का उदय हुआ था. हर साल की तरह इस बार भी भारतीय थल सेना की ओर से विजय दिवस समारोह को भव्य तैयारी की गयी है. सोमवार को विजय दिवस का पालन किया जायेगा, जिसमें बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस भी शामिल होंगे. इसी दिन यहां रेस कोर्स मैदान में आयोजन किये जाने वाले ‘मिल्ट्री टैटू’ में सेना की ओर से शानदार प्रदर्शन किये जायेंगे. रविवार को एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी शासन का विरोध करने वाले गुरिल्ला प्रतिरोध बल का हिस्सा रहे मुक्ति योद्धाओं और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सेवारत अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हर साल कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित विजय दिवस समारोह में भाग लेता है. रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुक्ति योद्धाओं का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल 16 दिसंबर को कोलकाता में विजय दिवस समारोह में भाग लेगा. साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस समारोह मनाया जाता है.

हालांकि, उन्होंने मुक्ति योद्धाओं के प्रतिनिधिमंडल के संबंध में और विवरण नहीं दिया. अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस सुबह यहां पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर में यहां सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में सैन्य प्रदर्शन में शामिल होंगी. यह प्रदर्शन अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रदर्शन आम लोग भी देख सकेंगे और यहां आने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं रखी गयी है. सैन्य प्रदर्शन वर्ष 1971 के युद्ध के नायकों की अदम्य भावना को सम्मानित करने के लिए किया जायेगा, जिन्होंने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को हराया था और जिसके कारण बांग्लादेश का गठन हुआ था. सैन्य प्रदर्शन में सैनिकों द्वारा घुड़सवारी के करतबों की एक श्रृंखला शामिल है, जिसके बाद सेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों द्वारा शानदार फ्लाई पास्ट किया जायेगा. रोमांच को और बढ़ाते हुए, भारतीय सेना का लड़ाकू युद्धाभ्यास का एक लुभावना प्रदर्शन भी होगा.सेना बैंड द्वारा मार्शल संगीत के शानदार प्रदर्शन और नवीनतम सैन्य तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले प्रभावशाली हथियार और उपकरण प्रदर्शन का भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

रक्षा अधिकारी ने कहा कि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक भी विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस पर पुष्पांजलि समारोह और सैन्य प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आयोजित गीता पाठ में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के परिप्रेक्ष्य में सिलीगुड़ी में गीता पाठ का आयोजन किया गया. एक साल पहले ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता पाठ का आयोजन किया गया था. रविवार को सिलीगुड़ी में गीता पाठ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे. इसके साथ ही उत्तर 24 परगना के बनगांव में भी गीता पाठ का आयोजन किया गया था. उत्तर बंगाल में भाजपा अपनी शक्ति मजबूत करने के लिए ही सिलीगुड़ी में गीता पाठ का आयोजन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version