सौदेबाजी करतीं पार्षद का वीडियो वायरल
उधर, पार्षद चंदा सरकार ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शुभेंदु के खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी दी.
कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर एक महिला एवं प्रमोटर के बीच बातचीत हो रही है. भाजपा विधायक का दावा है कि उक्त वीडियो में दिख रही महिला कोलकाता के वार्ड-125 की पार्षद चंदा सरकार हैं. हालांकि, प्रभात खबर उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. शुभेंदु का दावा है कि यह वीडियो एक प्रमोटर की जा रही सौदेबाजी के दौरान बनाया गया था, जिसमें चंदा को प्रमोटर से पैसे मांगते हुए सुना जा रहा है. उधर, पार्षद चंदा सरकार ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शुभेंदु के खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी दी. उन्होंने शुभेंदु को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आप में हिम्मत है तो जिसने वीडियो बनाया है, उसका नाम सार्वजनिक करें. इसके बाद शुभेंदु ने मीडिया के सामने दोबारा वीडियो दिखाया और कहा- तृणमूल का मतलब चोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है