पंचायत प्रधान का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, हंगामा

प्रधान ने फंसाने की साजिश का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:26 PM
an image

प्रधान ने फंसाने की साजिश का लगाया आरोप

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी ब्लॉक के बांकीबांध पंचायत के प्रधान धनंजय माहतो रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से हंगामा मच गया है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल विडियो में पंचायत प्रधान को फाइल पास करने के लिए रुपये लेने और फिर हस्ताक्षर करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है.

भाजपा नेता अरूप दास का कहना है कि तृणमूल पंचायत प्रधान, तृणमूल की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. प्रधान की कुर्सी पर बैठकर कटमनी ले रहे हैं. इसमें नयी और हैरत की बात क्या है. वहीं, पंचायत प्रधान धनंजय माहतो का कहना है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. इस बारे में तृणमूल की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version