Loading election data...

तृणमूल पार्षद की हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका के वार्ड 19 के तृणमूल पार्षद अशोक यादव पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो बार हवाई फायरिंग करने का आरोप सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 2:11 AM

संवाददाता, हालीशहर . उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका के वार्ड 19 के तृणमूल पार्षद अशोक यादव पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो बार हवाई फायरिंग करने का आरोप सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता. जानकारी के मुताबिक, उक्त वार्ड में सोमवार को जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी लोग जुटे थे. आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से दो हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसे लेकर पार्षद अशोक यादव का कहना है कि जन्माष्टमी के कार्यक्रम में बच्चे पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने उनसे उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने बच्चों का मन रखने के लिए दो हवाई फायरिंग कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा का काम है, वहां भाजपा के कुछ लोग थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इधर, बैरकपुर के भाजपा नेता अविष्कार भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि बंगाल में ऐसा ही चल रहा है. बैरकपुर पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण ही ऐसा हुआ है. सारे नियम कानून विरोधी दल के लोगों के लिए हैं, तृणमूल के लिए नहीं. इस संबंध में हालीशहर के चेयरमैन शुभंकर घोष ने कहा है कि पार्षद के पास आर्म्स का लाइसेंस है, बावजूद इसके वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. उनका मानना है कि पार्षद ने अति उत्साह में ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्षद से बात नहीं हो पायी है, वह भी बात करके जानकारी लेंगे कि आखिर पार्षद ने ऐसा क्यों किया. हालीशहर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version