एमएलए हॉस्टल के अधीक्षक से विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मांगी रिपोर्ट

अभिषेक बनर्जी के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को एमएलए हॉस्टल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:55 PM

कोलकाता. अभिषेक बनर्जी के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को एमएलए हॉस्टल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने एमएलए हॉस्टल के अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में विधनसभा अध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को रिपोर्ट भेज दी जायेगाी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों विधायक हॉस्टल के जिस कमरे में रह रहे थे, वह कमरा कूचबिहार दक्षिण से भाजपा विधायक निखिल रंजन के नाम पर बुक था. इस संदर्भ में बिमान ने कहा कि उन्हें एमएलए हॉस्टल के आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चला है कि यह कमरा एक बीजेपी विधायक की सिफारिश पर दिया गया था. जिस व्यक्ति को कमरा आवंटित किया गया है, उसका नाम-आधार कार्ड नंबर सब दर्ज है. अगर कोई गलत इरादे से एमएलए हॉस्टल में प्रवेश करता है, तो हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. हालांकि, निखिल ने गुरुवार को सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हॉस्टल के कमरे, विधायक के लेटरहेड पर बुक किया जाता है. मैंने कभी किसी को इस तरह का कोई लेटरहेड नहीं दिया. हॉस्टल सुपर आपको बता सकता है कि हॉस्टल का कमरा कैसे बुक किया गया है. यह मेरे खिलाफ साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version