हुगली जिला प्रशासन भी सतर्क खोला स्पेशल कंट्रोल रूम
नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.
हुगली. चक्रवाती तूफान डाना को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है. निगरानी के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम खोला गया है. खेतों में उगी फसल को बचाने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है. वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो ने बताया कि नदी किनारे कमजोर मकानों में रहने वाले लोगों को तीन स्कूलों में रहने की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी मुक्ता आर्या के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा माइकिंग सहित अन्य माध्यमों से किसानों को सचेत किया जा रहा है. बता दें कि इस साल जिले में एक लाख 87 हजार हेक्टेयर भूमि पर खरीफ धान की खेती हुई है. कई खेतों में धान की फसल पक गयी है. लेकिन कई खेतों में फसल काटने का समय नहीं आया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. वहीं, रिसड़ा, चांपदानी एवं तारकेश्वर नगरपालिका ने भी चेतावनी जारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है