Loading election data...

बंगाल में भाजपा नेताओं को राहत कार्य करने से रोकने पर बिफरे विजयवर्गीय, कहा- प्रजातंत्र की हत्या कर रही हैं ममता

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित भाजपा के अन्य नेताओं को अम्फान चक्रवात (Cyclone Amphan) के मद्देनजर राहत व बचाव कार्य करने से जाने पर रोके जाने पर ममता सरकार (Mamta government) पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 5:06 PM
an image

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित भाजपा के अन्य नेताओं को अम्फान चक्रवात (Cyclone Amphan) के मद्देनजर राहत व बचाव कार्य करने से जाने पर रोके जाने पर ममता सरकार (Mamta government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन ममता जी की सरकार भाजपा नेताओं को रोकने में व्यस्त है. उन्हें समझ में नहीं आता है कि वास्तव में ममता भाजपा की दुश्मन है या फिर बंगाल की जनता का.

Also Read: चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने फिर रोका, पैदल ही निकले दौरे पर

चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने फिर रोका, पैदल ही निकले दौरे परश्री विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस का सहारा लेकर जनता की सेवा में जाने वाले सांसद व जनप्रतिनिधियों को रोकने का काम ममता जी की सरकार कर रही हैं. वह स्वयं तो जनता की सेवा नहीं कर पा रही हैं. वहीं, जनता बिजली, पानी और अनाज के लिए त्राहि- त्राहि कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक, नेता और कार्यकर्ता सेवा के लिए जा रहे हैं, तो उन्हें भी रोक रही है. मुझे समझ में नहीं आता है, वो भाजपा की दुश्मन हैं या बंगाल की जनता की दुश्मन हैं.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के ऐसे कृत्य जो अप्रजातांत्रिक तरीके से उनके जनप्रतिनिधियों को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोके. क्या जनता की नजर में ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार है. वह वास्तव में बंगाल में प्रजातंत्र व प्रजातांत्रिक अधिकारों की हत्या कर रही हैं. उनके सांसद जॉन बारला विगत 40 दिनों से बंदी हैं. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है.

Also Read: 28 मई से पश्चिम बंगाल में शुरू होगी घरेलू विमान सेवा, आंध्र प्रदेश को छोड़ आज से देशभर में विमान सेवा की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1000 करोड़ रुपये का पैकेज देकर अपनी जवाबदारी निभायी है. गरीबों को 5 किलो प्रति व्यक्ति के आधार पर नि:शुल्क अनाज देने के लिए भेजा गया, लेकिन ममता सरकार के अधिकारी, नेता और कार्यकर्ता उस अनाज को भी गरीब व्यक्ति तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. बीच में ही दलाल और सिंडिकेट उस अनाज को बाजार में बेच रहे हैं. ममता जी बंगाल की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.

Exit mobile version