Loading election data...

विकास मिश्रा को अब कालीघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोयला तस्करी के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा पर एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:42 AM
an image

एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

संवाददाता, कोलकाता कोयला तस्करी के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा पर एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया, जहां जज ने उसे एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सोमवार को विकास को फिर अलीपुर कोर्ट स्थित पोक्सो अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास पर घर में एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने एवं विरोध करने पर उसकी मां को पीटने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कालीघाट थाने की पुलिस ने आरोपी विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि कोयला और मवेशी तस्करी में सीबीआइ ने विकास को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जमानत पर है. लेकिन हर सप्ताह उसे सीबीआइ दफ्तर में हाजिरी देनी होती है.

विकास की गिरफ्तारी से कोयला कांड में चार्जफ्रेम की प्रक्रिया हो सकती है प्रभावित

आसनसोल. कोयला तस्करी कांड में सोमवार (25 नवंबर) को प्रस्तावित चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. इस मामले में आरोपी विकास मिश्रा कोलकाता में एक अन्य गैर जमानती धारा के मामले में रविवार को गिरफ्तार हो गया है. वह सोमवार को आसनसोल सीबीआइ की विशेष अदालत में उपस्थित नहीं हो पायेगा. ऐसे में न्यायाधीश पर सबकी निगाहें होगी. क्या वह एक आरोपी को छोड़कर बाकी सारे आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करेंगे या फिर सभी आरोपियों की एकसाथ उपस्थिति को लेकर कोई अगली तारीख देंगे. कुछ अदालतों में सारे आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर आरोप गठन की प्रक्रिया स्थगित कर दी जाती है तो कुछ अदालतों में अनुपस्थित आरोपी के अलावा बाकी सारे आरोपियों पर आरोप तय कर दिये जाते हैं.गौरतलब है शिल्पांचल में चर्चित कोयला कांड में चार साल बाद आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप तय करने की तिथि सोमवार को निर्धारित हुई थी. न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित रहने के लिए आदेश दिया था. कुल 50 आरोपी हैं. जिसमें से एक विनय मिश्रा को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. बाकी के 49 आरोपियों पर आरोप तय होना है, उसके बाद मामले में ट्रायल शुरू होगा. लेकिन ऐन समय में विनय मिश्रा का भाई विकास मिश्रा एक अन्य मामले में कोलकाता में गिरफ्तार हो गया. वह सोमवार को अदालत में हाजिर नहीं हो पायेगा. ऐसे में क्या उसे छोड़कर चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया पूरी होगी? सोमवार को सभी की निगाहें इसपर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version